Share Post
ऋषिकेश-बिछड़ो को अपनो से मिलाकर दून पुलिस ने बिखेरी मायूस चेहरों पर मुस्कान, त्रिवेणीघाट क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछड़े 02 नाबालिग बच्चो को पुलिस ने सकुशल उनके परिजनों के किया सुपुर्द
बच्चों के सकुशल वापस मिलने पर परिजनों ने किया दून पुलिस का आभार व्यक्त
कोतवाली ऋषिकेश
आज दिनांक 09/10/2024 को कोतवाली ऋषिकेश पर विशाल यादव पुत्र विनोद यादव नि0 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश के द्वारा 02 नाबालिग बालको को थाने पर लाकर अवगत कराया कि ये दोनो बच्चे त्रिवेणीघाट के पास घूम रहे थे, जो शायद ये अपने परिवार वालो से बिछड़ गये है।
ऋषिकेश पुलिस द्वारा तत्काल दोनो बच्चो की फोटोग्राफ्स को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करते हुए स्थानीय स्तर पर भी दोनों बच्चो के परिजनों को तलाश किया गया। सोशल मीडिया पर बच्चो की तस्वीर को देखकर कुछ समय बाद गुमशुदा दोनो बच्चो को पिता महरज्जन शाह पुत्र सहिदन शाह नि0 नथयीपुर, जिला भदौई, उ0प्र0 थाने आये, जो अपने बच्चो को देखकर काफी भावुक हो गये, दोनो गुमशुदा बच्चो को सकुशल उनके पिताजी के सुपुर्द किया गया।
बच्चो के पिताजी द्वारा अवगत कराया गया कि वह ऋषिकेश किसी काम से आये थे तथा त्रिवेणीघाट के आसपास उनके बच्चे उनसे बिछड़ गये थे।
बच्चो के सकुशल मिलने पर परिजनो द्वारा ऋषिकेश पुलिस की सराहना करते हुए देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
गुमशुदा बच्चो का नाम व पता
1- वासिफ शाह पुत्र महरज्जन शाह नि0 नथयीपुर, जिला भदौई, उ0प्र0 उम्र – 03 वर्ष
2-जुनैद शाह पुत्र महरज्जन शाह नि0 नथयीपुर जिला भदौई उ0प्र0 उम्र – 05 वर्ष ।

By admin

You missed