देहरादून -नशे की लत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, विकासनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले 02 सगे भाइयों सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई नगदी व मोबाईल बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त ध्याड़ी मजदूरी का करते है काम, नशे की लत को पूरा करने के लिये दिया था घटना को अंजाम
अभियुक्त पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जा चुके है जेल
कोतवाली विकासनगर
दिनांक 04/10/2024 को शिकायतकर्ता थापा सिंह निवासी कालसी ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया कि दोपहर के समय अमर स्वीट शॉप के पास कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा उन्हें बहाने से अपने साथ पास की एक गली में ले जाकर उनसे बलपूर्वक 40 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS के निर्देशों पर तत्काल थाना विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया !
पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनाँक – 07/10/2024 को घटना में शामिल 03 अभियुक्तों 1-फारूक पुत्र शाहिद 2- बिलाल पुत्र मासूम तथा 3-आवेश पुत्र शाहिद को घटना में लूटी गयी नगदी तथा मोबाइल फोन के साथ शक्ति नहर के पास से गिरफ्तार किया गया !
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
– फारूक पुत्र शाहिद निवासी पुल नंबर 1, विकास नगर, उम्र 22 वर्ष
– बिलाल पुत्र मासूम निवासी पहाड़ी गाड़ी मुस्लिम बस्ती, विकास नगर, उम्र 21 वर्ष
– आवेश पुत्र शाहिद निवासी पुल नंबर 1, थाना विकास नगर, उम्र 20 वर्ष