Share Post
देहरादून-दून पुलिस ने स्कूली बच्चों/आमजन के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ।
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर अलग-अलग थाना क्षेत्रो में स्कूली बच्चों एंव आमजनो को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर किया जागरुक,
 आम जन/युवा वर्ग को साइबर धोखाधडी, महिला/बाल अपराधों एवं यातायात के नियमो का पालन किये जाने के सम्बन्ध में भी दी गई विस्तृत जानकारी।
 बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए किया उनकी जिज्ञासाओ को किया शान्त, विचारों तथा सुझावों का किया आदान-प्रदान।
 युवा वर्ग/ आमजनो को स्वंय जागरूक रहते हुए अपने परिवारजनों तथा आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने के लिये किया प्रेरित।
 आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों ,साइबर धोखाधडी, महिला तथा बाल अपराधों एवं यातायात के नियमो का पालन किये जाने हेतु आमजन/युवा वर्ग को जागरूक करने के लिये वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रो में शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक मंचो पर जागरुकता अभियान चलाये जाने निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों मे नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए:-
– कोतवाली नगर,देहरादून पुलिस द्वारा दिनांक 16.12.24 को पुलिस चौकी लक्खी बाग क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले साधुराम इंटर कॉलेज राजा रोड पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण को नशा मुक्त अभियान व ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के संबंध में जानकारी देकर नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए उनके विचारों तथा सुझावों का आदान-प्रदान कर उन्हे जागरुक किया गया।
– थाना रायवाला पुलिस द्वारा छिद्दरवाला क्षेत्र अंतर्गत स्कूल/कॉलेजो में छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए स्कूल प्रबंधन व छात्र छात्राओं से नशे के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करने के लिए चर्चा की गयी एवं दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए निर्देशित किया व यातायात के नियमों की जानकारी भी दी गई । साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम /गोष्ठी कर नशे के दुष्प्रभावो के बारे में आमजन को जानकारी देकर नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास के लोगों को उक्त संबंध में जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एंव गोष्ठी में मौजूद समस्त आम जनमानस को शपथ दिलाई गई। थाना रायवाला पुलिस द्वारा निम्न स्थानो पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए:-
(1)- राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला,
(2)- राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कला
(3)- राजकीय इंटर कॉलेज छिंदवाड़ा
(4)- गॉड चौक पर हरिपुर कला गली नंबर 5 बिरला फार्म पर आमजन को जागरुक किया
(5)- नेपाली फार्म पर गोष्ठी आयोजित कर आमजन को जागरुक किया

By admin

You missed