Share Post
ज्योति भण्डारी
पिथौरागढ़- कोतवाली पिथौरागढ़ व धारचुला पुलिस ने कुल 10 मुकदमों से सम्बन्धित जब्त सम्पत्ति का किया विधिवत निस्तारण, माननीय न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई
कुल 84 बोतल, 144 पव्वे व 15 लीटर कच्ची जब्त शऱाब तथा 164670/-रूपये किये राजकोष में जमा
एसपी श्रीमती रेखा यादव ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थानों में मुकदमों से सम्बन्धित जब्त मालों को विधिवत निस्तारित करें । सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा समय से मालों का निस्तारण कराया जा रहा है । जिस क्रम में प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ मदन सिंह बिष्ट, हे0 का0 नन्दन सिंह (मालखाना मोहर्रिर) तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने जुए के 7 मामलों से सम्बन्धित जब्त धनराशि 164670/-रूपये राजकोष में जमा किया गया । इसी क्रम में एसएचओ कोतवाली धारचूला श्री विजेन्द्र शाह हे0 का0 आन सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 3 अभियोगों से संबंधित माल अवैध अंग्रेजी शराब कुल 84 बोतल, 144 पव्वे व 15 लीटर कच्ची शराब को माननीय न्यायालय पिथौरागढ़ के आदेश पर नष्ट किया है। यह कदम कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
यह कार्यवाही न्यायालय द्वारा निर्देशित दिशा-निर्देशों और विधि द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार की गई है।
पुलिस ने इस निस्तारण के माध्यम से समाज में अपराधों की रोकथाम और कानूनी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस विभाग का उद्देश्य समाज में शांति और सुरक्षा को बनाए रखना है, और इसी दिशा में यह कार्यवाही की गई है।

By admin

You missed