ज्योति भण्डारी
रुड़की -छात्र-छात्राओं के बीच पहुंची फायर स्टेशन रुड़की टीम ने साझा की अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की विधि
मूलराज कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
आज फायर स्टेशन रुड़की की फायर यूनिट टीम द्वारा मूलराज कन्या इंटर कॉलेज रामनगर के छात्र-छात्राओं की बीच अग्निकांड संबंधित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्रों को अग्निशमन उपकरणों को प्रयोग करने की विधि, अलग-अलग प्रकार की आग बुझाने में उनके अलग-अलग उपयोग एवं जान-माल की सुरक्षा करने के उपाय बताए गए।
संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को यह भी सुझाव दिया कि वह स्वयं भी अपने परिचित एवं स्थानीय लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी बचाव की जानकारी प्रदान करें क्योंकी राष्ट्रहित में यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम स्वयं भी जागरूक बने तथा दूसरों को भी जागरूक बनाएं।