Share Post
ज्योति भण्डारी
पिथौरागढ़-अवैध शराब तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को धर दबोचा, तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी की सीज,
एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देश पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध शराब तस्कर के खिलाफ सफलता मिली। इस विशेष अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के तस्करों पर शिकंजा कसना और क्षेत्र में शराब माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। विगत दिवस पुलिस ने सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के तहत शराब तस्करी में लिप्त कुल तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जो निम्न प्रकार हैं-
उ0नि0 बसन्त पन्त, चौकी प्रभारी ओगला, का0 ध्रुव सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल में दो लोगों क्रमशः 1-सन्दीप कुमार पुत्र वीर कुमार निवासी नवाली, चैनपुर थाना अस्कोट, 2- मनोज कुमार पुत्र रामी राम निवासी उपरोक्त को 6 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरप्तार कर, दोनों के विरूद्ध थाना अस्कोट में धारा 60/72 आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी सीज किया गया ।
एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोवताली श्री मदन सिंह बिष्ट मय पुलिस फोर्स द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी की गयी । इस दौरान उ0नि0 कमलेश जोशी मय टीम द्वारा छापेमारी करते हुए, सरस्वती बिहार कालोनी बीबीएम स्कूल के पास स्थित एक ढाबे में शराब अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले ढाबा संचालक गोविन्द सिंह निवासी टकाड़ी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया ।

By admin