Share Post
ज्योति भण्डारी
 देहरादून -एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS की सटीक सूचना पर दून पुलिस की गिरफ्त में आया बांग्लादेशी नागरिक, दिल्ली, हल्द्वानी, उत्तरकाशी में अवैध रूप से निवास कर चुका है अभियुक्त।
अभियुक्त को विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियोग किया पंजीकृत।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान।
थाना प्रेमनगर
थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक: 18-10-24 की देर रात्रि गश्त टीम द्वारा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर उससे पूछताछ की गयी, पूछताछ के दौरान संदिग्ध से उसकी आईडी मांगी गयी तो संदिग्ध घबरा गया तथा उसके द्वारा उसके पास किसी भी तरह की आईडी उपलब्ध होने से इन्कार किया गया।
संदिग्धता के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो एक बाग्ंलादेशी नागरिक है तथा उसके पास भारत में निवास करने हेतु कोई भी वैध कागजात जैसे पासपोर्ट, वीजा आदी नहीं है। जिस पर अभियुक्त को भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- संतो विश्वास पुत्र नारायण विश्वास उम्र 28 वर्ष मूल निवास ग्राम कचुवा थाना अभयनगर जिला जसौर विभाग खुलना बांग्लादेश।
हाल निवासी स्वरूप विहार एक्सटेंशन गेट नंबर 5 डी ब्लॉक नियर के.के. बिल्डर्स कांदीपुर नॉर्थ वेस्ट न्यू दिल्ली।

By admin