ज्योति भण्डारी
देहरादून-ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत दून पुलिस की कार्यवाही, मासूमों को बाल श्रम से मुक्त करा लौटाई मासूमों के चेहरे पर खुशियां, 05 बालकों को बालश्रम से कराया मुक्त
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। जिसके दौरान दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
दिनांक 18.10.24 को ऑपरेशन स्माइल तथा दून पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा कस्बा हरबर्टपुर, विकासनगर आदि से अलग अलग स्थानों से बालश्रम करते पाए पांच बालकों को बालश्रम से मुक्त कराकर CWC के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गई।