Share Post
ज्योति भण्डारी
चमोली -महिला होमगार्ड कर्मी ने दिखाई ईमानदारी, गुम हुए पर्स को लौटाकर जीता युवती का दिल।
आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 की प्रातः गोपेश्वर बस स्टेशन पर यातायात ड्यूटी में तैनात म0हो0गा0 निशा को एक पर्स पड़ा हुआ देखा, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया उसे चेक करना थी। पर्स को खोलते ही उसमें 2650/- रुपये की नकद धनराशि थी। म0हो0गा0 निशा ने अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी को समझा और पर्स के मालिक खोजने का निश्चय किया।
तत्परता से पर्स स्वामी की पहचान करने हेतु उनके द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी तो उनकी अथक मेहनत और प्रयासों के परिणामस्वरूप, उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त पर्स कर्णप्रयाग जसपुर निवासी मुस्कान का है। मुस्कान, जो अपनी यात्रा के दौरान पर्स को खो बैठी थी, जब उन्हें उनका पर्स वापस मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नकदी व पर्स सकुशल वापस मिलने पर मुस्कान ने न केवल म0हो0गा0 की ईमानदारी की प्रशंसा की, बल्कि उनके प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया। इस घटना ने न केवल मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि यह भी बताया कि छोटी-छोटी बातों में भी ईमानदारी और नैतिकता का महत्व कितना बड़ा होता है।

By admin