ज्योति भण्डारी
देहरादून, 14 अक्टूबर 2024: थाना त्यूनी पुलिस ने 1 लाख रुपये मूल्य की 500 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ के विजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के आधार पर की गई है।
पुलिस ने रात्रि गश्त और चैकिंग के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संजय कुमार भारती, पुत्र रतू, निवासी ग्राम डूंगरी, तहसील त्यूनी, जनपद देहरादून (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है।
इस सफल गिरफ्तारी से नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई और प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है। अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।