हरिद्वार-चोरी के आरोप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो सगे भाई दबोचे,स्कूल सहित घर में हुई चोरी का किया खुलासा,
बाप नंबरी तो बेटा 10 नंबरी, चोरी के मामले में वांछित बाप चल रहा लापता
अब दोनो बेटों ने संभाला था मोर्चा, साइकिल से करते थे रेकी
घटना में प्रयुक्त साइकिल व चोरी का सामान बरामद
पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं आरोपी
कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत एक ही दिन में स्कूल व घर में चोरी की 02 अलग अलग घटनाएं घटने पर एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा (IPS) द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु कोतवाली रानीपुर को निर्देशित किया गया था।
जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक व ठोस सुरागरसी पतारसी कर रात्रि चेकिंग के दौरान 02 सगे भाइयों को घटना में प्रयुक्त साइकिल व चोरी की एलसीडी के साथ दबोचा गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त दोनों घटनाएं करना स्वीकार करने पर इनकी निशांदेही पर चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया गया।
कितने पढ़े लिखे हैं आरोपी
दोनो आरोपी 5वीं पास है जो आपस में भाई हैं।
कैसे देते थे घटना को अंजाम
दोनों मजदूरी का काम करते हैं व दोनों काफी शातिर किस्म के चोर हैं दिन में साइकिल से गली मोहल्ला कस्बे सड़क खेत खलिहान घूम घूम कर रैकी करते थे और रात को मौका देख कर कुछ ही मिनटों में घटना को अंजाम दे दिया करते थे।
चोरी का माल कैसे लगाते थे ठिकाने
दोनो भाई सामान चोरी कर किराए के मकान में रख देते थे और एक महीने के अंदर ही कमरा खाली कर सामान पड़ोसियों को औने पौने दामों में बेच देते थे।
कहां से की चोरी की ट्रेनिंग
अभियुक्तों का बाप भी पूर्व में चोरी के मामलों में जेल का चुका है जो अब लापता है दोनों ने अपने बाप के नक्शे कदम पर चलकर उनकी देखा देखी चोरी करना शुरू किया और इसी में अपना “स्वर्णिम भविष्य” समझा। जिनको अब हरिद्वार पुलिस द्वारा सच्चाई से रू-ब-रू करवाते हुए जेल की सलाखों के पीछे का “अंधकारमय भविष्य” दिखाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राजू कुमार पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष हाल निवासी किरायेदार पियुष के मकान पर देवनगर कालोनी सिडकुल हरिद्वार
2-विकास उर्फ डी0के0 पुत्र सुग्गन चंद स्थाई निवासी ग्राम कसियारा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फर नगर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष हाल निवासी किरायेदार पियुष के मकान पर देवनगर कालोनी सिडकुल हरिद्वार
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू कुमार
1- मु0अ0सं0 411/2024 धारा 305,324(3)331(4), 317(2),3(5) BNS (कोत0 रानीपुर)
2- मु0अ0सं0 412/2024 धारा 305(a), 331(4), 317(2),3(5) BNS(कोत0 रानीपुर)
3- मु0अ0सं0 407/2021 धारा 380,411 भादवि (थाना सिडकुल)
अपराधिक इतिहास अभियुक्त विकास उर्फ डी0के0
1- मु0अ0सं0 411/2024 धारा 305,324(3)331(4), 317(2),3(5) BNS (कोत0 रानीपुर)
2- मु0अ0सं0 412/2024 धारा 305(a), 331(4), 317(2),3(5) BNS(कोत0 रानीपुर)
3- मु0अ0सं0 409/2021 धारा 457,380,411,34 भादवि (थाना सिडकुल)
बरामदगी-
1- 01 इन्वर्टर, 01 बैट्री
2- 01 एल0सी0डी0
3- 01 अदद लोहे का जंगला
4- 01 अदद AC
5- 01 सिलेण्डर
6- घटना में प्रयुक्त साइकिल