ज्योति भंडारी
देहरादून, अवैध मादक पदार्थो के साथ 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में ,अभियुक्त के कब्जे से लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की 15.33 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को किया जाता था टारगेट
थाना सेलाकुई
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में दिनांक: 15-04-2025 को सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से एक अभियुक्त प्रियांशु पाल को 15.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है तथा वर्तमान में खैरी गेट के पास किराये पर रहता है। अभियुक्त ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है तथा स्वंय भी नशे का आदी है। अपने नशे की आवश्यकताओं तथा अन्य खर्चों की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त स्मैक को अलग-अलग स्थानों से खरीदकर लाया गया था, जिन्हें वह सेलाकुई के आस-पास औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- प्रियांशु पाल पुत्र नंदराम निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी निगम रोड, खैरी गेट सेलाकुई, उम्र 25 वर्ष
बरामदगी:-
15.33 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रू0)
पुलिस टीम –
01- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई
02- व०उ०नि० जितेंद्र कुमार
03- कां० प्रवीण
04- कां० फरमान