Share Post
देहरादून -नाबालिक युवती के अपहरण के आरोपी को दून पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से अपह्ता को किया सकुशल बरामद ।
थाना सहसपुर
दिनाँक 18/09/2024 को वादी निवासी सहसपुर के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी, जो वापस नही आई है तथा उन्हें साहिर नाम के लडके पर उनकी पुत्री को अपहरण कर ले जाने का शक है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई।
 मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत SSP देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामदगी हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर खास की मदद से दिनाँक 19/11/2024 को हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैण्ड से अभियुक्त मौ0 साहिर पुत्र मौ0 अनीस निवासी गांव पाडली ग्राण्ट, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है।

By admin

You missed