देहरादून-डीडी कॉलेज, देहरादून में हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। चेयरमैन श्री जितेंद्र यादव एवं आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात माँ शारदे की सुमधुर नृत्य-वंदना से कार्य क्रम का विधिवत आग़ाज हुआ।
श्री जितेंद्र यादव एवं डॉ ज्योत्सना रमोला ने अभ्यागत अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्या डॉ ज्योत्सना रमोला ने कालेज के वर्ष भर की गति विधियों का विवरण देते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
श्री जितेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते, हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में शिक्षणेतर गतिविधियों में प्रतिभागिता कर स्वयं के एंव्यक्तित्व को निखारने का प्रयत्न करना चाहिए।।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री आदित्य चौहान ( प्रदेश मंत्री BJP) एवं मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार (प्रदेश महामंत्री संगठन BJP) ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के सफल प्रयास की सराहना करते हुए कालेज की सक्रियता एवं संबद्धता की भूरि- भूरि प्रशंसा की, तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने पहलगाम में हुई अमानवीय घटना की प्रतिक्रिया स्वरूप भारत सरकार की पहल की प्रशंसा की और भारतीय सैनिकों के साहस और शौर्य की प्रशंसा की।
उन्होंने विद्यार्थियों को देश के प्रति उनके कर्तव्य
का भान कराते हुए उन्हें देश के प्रति कृत संकल्प रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने लोक- नृत्य के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया।
योग संकाय के छात्र छात्राओं ने रोमांचक योग- क्रियाओं से सभी को विस्मित और आह्लादित किया।
कार्य क्रम के समापन करते हुए डॉ क्षमा कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।