देहरादून
कोतवाली पटेलनगर
दिनांक 01/05/2025 को कोतवाली पटेल नगर क्षेत्रांतर्गत मोनाल एंक्लेव बंजारा वाला में झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर चीता पुलिसकर्मी पहुंचे, जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि अनीश अली निवासी भोगपुर, भारूवाला ग्रांट में अपने परिजनों के साथ एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था, जिसकी गाड़ी मोनाल एनक्लेव मे एक दुकान के बाहर नाली में फसने के कारण वहाँ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बात को लेकर मोनाल एन्क्लेव में रहने वाले एक व्यक्ति संजय रावत व अनीश अली के मध्य विवाद हो गया तथा दोनो पक्षो के मध्य इस बात को लेकर मार पीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोगो को चोटें आई।
प्रकरण की गंभीरता की दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी/ क्लेमनटाउन मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा झगड़े के चलते घायल हुए व्यक्तियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया था। मौके पर पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल को तैनात किया गया।
उक्त घटना के संबंध मे दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर तहरीर दी गयी, जिस पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए थे। पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया गया है, घटना के सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है, प्राप्त साक्ष्यों तथा वीडियो फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
उक्त घटना संकरी सड़क पर कार के नाली में फसने तथा उससे जाम लगने के कारण हुए विवाद के चलते हुई थी, परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा उक्त घटना को सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।