Share Post
 ज्योति भंडारी
देहरादून-बन्द घर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण, घटना को अंजाम दिने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी गयी नगदी तथा लगभग 20 हजार रू0 मूल्य की ज्वैलरी हुई बरामद।
अभियुक्त पूर्व मे भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
कोतवाली डोईवाला
दिनांक: 15-04-2025 को कोतवाली डोईवाला पर वादी श्री सलीम खान पुत्र असगर अली निवासी वार्ड-19 मस्जिद रोड चांदमारी डोईवाला द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि वे अपने परिवार के साथ सहारनपुर गये थे, जब लौटे तो देखा कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से अलमारी मे रखे अभूषण व 10,000/- रूपये नगद चोरी कर लिए गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-95/2025 धारा- 305 ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर गठित टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये,  जिसके अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में शामिल अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 16-04-2025 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश रोड, सौंग नदी पुल के पास से अभियुक्त मुकुल पुत्र स्व0 भगवान दास को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में चोरी किये गये 7000/-रूपये नगद तथा लगभग 20 हजार रू0 मूल्य की ज्वैलरी बरामद की गई।
 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति  किये जाने हेतु अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
 मुकुल पुत्र स्व0 भगवान दास निवासी ज्ञान विहार, कोतवाली डोईवाला, जनपद देहरादून,, उम्र 30 वर्ष
  बरामदगी विवरण  :-
01- घटना में चोरी की गई नगदी 7000/- रूपये
02- घटना में चोरी की गई लगभग 20 हजार रू0 मूल्य की ज्वैलरी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-
1-   मु0अ0स0 317/24 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस
2- मु0अ0स0 317/24 धारा 305ए/317(2) बीएनएस
   पुलिस टीम :-
01- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- का0 रविन्द्र टम्टा
04- का0 हरीश उप्रेती
05- का0 मनीष वेदवाल
06- का0 कुलदीप कुमार

By admin