Share Post

नहटौर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ की टीम के निरीक्षण के दृष्टिगत नगर पालिका की टीम ने कई स्थानों को चिन्हित करते हुए साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार नहटौर नगर पालिका के ईओ नवनीत कुमार सिंह ने पालिका की टीम के साथ नगर में बनाए गए सामुदायिक शौचालय के अलावा थाना रोड,मोहल्ला छापेग्रान, हाथीवाला मंदिर,धर्मशाला,नेजोसराय, जिगर काॅलोनी, जोशियान सहित कई स्थानों पर पहुंचकर नाले सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गठित टीम के संभावित दौरे को देखते हुए शुक्रवार को पालिका प्रशासन ने यह स्थलीय निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।कई स्थानों को चिन्हित भी किया गया।पालिका अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टीम गठित की गई है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ के टीम के संभावित दौरे को देखते हुए स्थलीय निरीक्षण किया गया है।

By admin