नेहरू कलोनी क्षेत्र में हुई वाहन, चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,
घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार,
थाना नेहरू कॉलोनी
दिनांक- 04/03/2025 को वादिनी जाहनवी भट्ट पुत्री श्री अजय निवासी 70 ए जागृति विहार, रिंग रोड नत्थनपुर, जोगीवाला, देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीजे- 4962 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर से चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर अंतर्गत धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून दिये गये निर्देशों पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 05/03/25 को अभियुक्त मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी ग्राम दादीपुर चौकी गैस प्लांट बहादराबाद थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार को चोरी की स्कूटी सं0: यू0के0-07-बीजे- 4962 के साथ ट्यूलिप फॉर्म के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है तथा पूर्व में भी हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी व अन्य अभियोगों में जेल जा चुका है।
बरामदगी
स्कूटी सं0: यू0के0-07-बीजे- 4962