Share Post
चमोली -38 वें राष्ट्रीय खेलों के जूडो मिक्स टीम इवेंट में म0उ0नि0 स्नेहा तड़ियाल ने कांस्य पदक जीत प्रदेश के साथ बढ़ाया चमोली पुलिस का मान
चमोली पुलिस में कार्यरत म0उ0नि0 स्नेहा तड़ियाल ने वर्तमान समय में देहरादून में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर जूडो मिक्स टीम इवेंट में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर कर प्रदेश एवं चमोली पुलिस का नाम रोशन किया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय ने म0उ0नि0 स्नेहा तड़ियाल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में और भी बड़ी सफलताओं को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
समस्त #ChamoliPolice परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।

By admin