Share Post
चमोली -आपसी विवाद में लड-झगड कर शांति व्यवस्था भंग रहे दो पक्षों पर कोतवाली चमोली पुलिस की चालानी कार्यवाही।
दिनांक 13.02.2025 को रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरमनी उम्र 43 वर्ष व अंजली देवी पत्नी रविन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 36 तथा जगदीश सिंह पुत्र निवासी ग्राम हरमनी उम्र 53 वर्ष व राजवीरा पत्नी जगदीश सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 47 वर्ष दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर लड-झगड़ कर शान्ति व्यवस्था भंग की जा रही थी। जिस पर आज दिनांक 14.02.25 को दोनों पक्षों को शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा विवाद को कानूनी तरीके से हल करने हेतु कोतवाली बुलाया गया। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को काफी समझाने के पश्चात भी वे मानने को तैयार नहीं हुए व लगातार एक-दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो रहे थे। विवाद नियंत्रित करने व किसी भी हिंसा से बचाने के लिए पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध धारा-126/135/170 बीएनएसएस के तहत चालानी कार्यवाही कर उन्हें माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट चमोली के समक्ष पेश किया गया।

By admin