Share Post
चाइनीज मांझा बिक्री पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पहल पर जिलेभर में ताबड़तोड़ दबिश
 चाइनीज़ मांझा बेचने पर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में दर्ज हुए 05 मुकदमें
 कोतवाली गंगनहर से 01 और रूड़की से 04 को दबोचा
 दुकानदारों को चेतावनी, चाइनीज़ मांझा बेचा तो होगी कड़ी कार्यवाही
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह हरिद्वार पुलिस द्वारा छापेमारी की गई।
सर्किल रुड़की में सीओ रुड़की की अगुवाई में चलाए गए बड़े तलाशी अभियान के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस ने 04 जबकि कोतवाली गंगनहर पुलिस ने 01 संदिग्ध को चाइनीज मांझे के साथ दबोचकर सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए।
कड़े तलाशी अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ आम रास्तों में जगह-जगह उलझे हुए चाइनीज़ मांझे को एकत्र कर नियमानुसार नष्ट किया गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक चाइनीज मांझे की चोरी छिपे बिक्री पर संभावित गोदामों और दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।
पकड़े गए आरोपित व दर्ज मुकदमें-
1.नसीम पुत्र यासीन निवासी ढण्डेरा फाटक मिलाप नगर रूडकी जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0 39/025 धारा 125, 223 बीएनएस को ढण्डेरा फाटक के पास से पकड़ा
2.जगत सिह पुत्र कुन्दन सिह निवासी अशोक नगर ढण्डेरा मिलाप नगर रूडकी सम्बन्धित मु0अ0सं0 40/2025 धारा 125, 223 बीएनएस को बूचडी फाटक के पास से पकड़ा
3.विकास गोस्वामी पुत्र भूषण गोस्वामी निवासी न्यू आदर्श नगर रूडकी जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0 41/025 धारा 125, 223 बीएनएस को न्यू आदर्श नगर रूडकी से पकड़ा
4.संजीव कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी खंजरपुर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी सम्बन्धित मु0अ0सं0 42/025 धारा 125, 223 बीएनएस को खंजरपुर से पकड़ा
5.शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद निवासी पुराना रेलवे रोड पश्चिम अमर तलाब रुड़की कोतवाली गंग नहर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 34/25 धारा 125, 223(ख) BNS को जोजो पतंग वाली दुकान से पकड़ा

By admin