Fraudester की नजर आपकी बचत पर होती है, अपना OTP किसी के साथ शेयर न करें,
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
अपनी निजी जानकारी को गोपनीय रखें,
मज़बूत पासवर्ड बनाएं और उसे बार-बार बदलते रहें, इसमें अपर और लोअर कैरेक्टर के साथ नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें.
अनजान नंबरों से आए लिंक या पीडीएफ़ पर क्लिक न करें,
पब्लिक वाई-फ़ाई नेटवर्क का इस्तेमाल जहाँ तक संभव हो, करने से बचें.
अगर आप किसी भी #साइबर_अपराध का सामना करते हैं, तो तुरंत 1930 या http://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।