Share Post
जागरूकता अभियान
नशे के विरूद्ध दून पुलिस का जागरूकता अभियान जारी,
अलग-अलग थाना क्षेत्र में दून पुलिस ने आयोजित किए जागरूकता कार्यक्रम,
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जन को नशे के दुष्प्रभावों से कराया अवगत
नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ
अभियान के दौरान आमजन सेे एकजुट होकर नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की करी अपील,
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत  SSP देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम दून पुलिस द्वारा आमजनों को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करने हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में निम्नवत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए:-
थाना डोईवाला
 दिनांक 12.1.2025 को नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा संत निरंकारी भवन डोईवाला के संचालनकर्ताओ के सहयोग से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव व हानियों के बारे में व्यापक रूप से जानकारी देते हुए बचाव उपायों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशे के विरुद्ध निर्गत शपथ ग्रहण करायी गई, साथ ही नशे के कारोबार में लिप्त नशा तस्करो के संबंध में सूचना होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया ।
 थाना रायपुर
थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू लाइफ लाइन केयर सेंटर नशा मुक्ति केंद्र शेर की तिराहा मालदेवता में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशे के दुष्प्रभाव व हानियों के बारे में व्यापक रूप से जानकारी देते हुए बचाव उपायों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को नशे के विरुद्ध निर्गत शपथ ग्रहण करायी गई एवं नशा केंद्र का निरीक्षण करते हुए संपूर्ण गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करे जाने के निर्देश देकर सभी स्टाफ का सत्यापन भी किया गया।

By admin

You missed