हरिद्वार-नशा तस्करों के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है हरिद्वार पुलिस का रचा चक्रव्यूह,
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कसे हुए नेतृत्व में बड़े खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस,
हरिद्वार पुलिस के जाल में फंस रही बड़ी मछलियां, 274.5 ग्राम स्मैक बरामद, 03 नशा तस्कर दबोचे,बाजार कीमत करीब 55 लाख रुपये,दोपहिया वाहनों से था सप्लाई देने का प्लान, 02 मोटर साईकिलें जब्त,वेल्डिंग के काम में निपुण मुरसलीन पैसों की चकाचौंध देख बना नशा तस्कर,बरेली से स्मैक खरीद कर अपने दो साथियों से कराता था विक्रय,
स्मैक की बड़ी खेप खपाकर मोटा पैसा कमाने का प्लान हुआ फेल
कोतवाली रानीपुर, A.N.T.F. व C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने फिर दिखाया टीम वर्क का जोहर
“लड़कों ने अच्छा काम किया है, हमारी और भी टीम इस दिशा में काम कर रही हैं, नशा तस्करी में शामिल हरेक को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा” – एसएसपी हरिद्वार
पकड़े गए आरोपित-
1- मुस्लिम उर्फ मुरसलीन पुत्र बुंदू हसन निवासी बहादरपुर खादर लक्सर हरिद्वार उम्र 40 वर्ष (5वीं पास)
2- मेहरबान पुत्र मौजूद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र 36 वर्ष (5वीं पास)
3- इमरान पुत्र भूरा हसन निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र 36 वर्ष (अनपढ़)