Share Post
ज्योति भण्डारी
हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस ने 02 गौवंश को कटने से बचाया,– 200kg गौमांस व छुरी, कुल्हाडी, लकडी का गुटका आदि उपकरण बरामद, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरोडा आम के खुले बाग में ग्राम सिकरोडा के 1.तोफिक 2.इसरान 3. आशू 4. रिहान के गौकशी करने की सूचना पर पुलिस टीम के मौके पर आने/जाने की आहट पाकर उपरोक्त चारों व्यक्ति भाग गये जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम द्वारा मौके से 200 किग्रा गौमांस व गौकशी उपकरण कुल्हाडी छुरी व दो जीवित गोवंश (02 गाय ) बरामद किये गये।बरामद दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एवं गौशाला ग्राम झीवरहेडी के सुपुर्द किया गया।
बरामदगी–
1- 02 जीवित गौवंशीय पशु
2- एक छुरी , कुल्हाडी, लकडी का गुटका, इलैकन्ट्रानिक तराजू
3- 200 किलोग्राम गौमांस

By admin

You missed