गोपेश्वर -पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होने वाले मेले में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया फायर रिस्क निरीक्षण।
दिनांक 04.12.24 को प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर LFM प्रदीप त्रिवेदी द्वारा पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित होने वाले मेले में अग्नि सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मेले में लगी दुकानों, झूलों व आदि स्थानों का अवलोकन करते हुए मेला आयोजकों को व्यवस्थाओं को सुरक्षित बनाने के लिए दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि अग्नि सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाय।
मेला आयोजकों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा उपाय पूर्ण रूप से कार्यात्मक हो। आयोजन स्थल के चारों ओर स्थित बाहर निकलने के रास्तों को अवरोध मुक्त रखा जाए। विद्युत पैनल और चेंज ओवर पर मानक अनुसार पर्याप्त अग्निशमन सुरक्षा स्थापित करने तथा सभी दुकानों पर पानी व रेत की बाल्टी सहित अन्य अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें हो, ताकि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मेले में शामिल व्यापारियों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। अग्नि सुरक्षा उपायों को गंभीरता से लेने से न केवल मानव जीवन की सुरक्षा हो सकेगी, बल्कि संपत्ति के नुकसान को भी रोका जा सकेगा।