Share Post

पौड़ी पुलिस का छात्र छात्राओं तथा आमजन के बीच जाकर जनजागरूक करने का अभियान अनवरत जारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूल/कॉलेजों तथा गांव गांव में जाकर समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन कर समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति एवं बढ़ते साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल तथा थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा पुलिस चौकी रथुवाढाब में वरिष्ठ नागरिकों व ग्रामीणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम गोष्ठी का आयोजन किया गय। जिसमें छात्र-छात्राओं,अध्यापकों एवं आमजन को साइबर सम्बन्धी अपराधों जैसे-फिशिंग,बुलिंग,डिजिटल अरेस्ट से होने वाली साइबर धोखाधड़ी,सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों,युवा पीड़ी पर नशे/मादक पदार्थो के दुष्प्रभावों,महिला तथा बच्चों सम्बन्धी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही इस प्रकार के अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी साझा करते हुए उक्त अपराधों से संबंधित हेल्प लाइन जैसे साइबर हेल्प लाइन न.-1930,चाइल्ड हेल्प लाइन न.-1098,महिला हेल्प लाइन न.-1090 व डायल-112 में भी जानकारी देने के साथ जागरूकता पंम्पलेट्स का भी वितरण किया गया,जिसे अपने-अपने गांव मोहल्लो में जागरूकता फैलाने व सार्वजनिक स्थानों में चस्पा करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।

By admin

You missed