मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 01 नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अभियुक्त के कब्जे मे 4.05 KG अवैध गांजा हुआ बरामद,
कोतवाली डोईवाला
SSP देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 27/11/24 को कोतवाली डोईवाला पर गठित ANTF टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान बालकुआंरी कट के पास लालतप्पड, डोईवाला से 01 अभियुक्त निर्मल सिंह पुत्र मगन सिंह निवासी ग्राम टांडा साहूवाला, थाना बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल निवासी रावली महमूद, थाना सिडकुल, हरिद्वार को 4 किलो 50 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-346/24 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
बरामदगी
04 किलो 05 ग्राम अवैध गांजा