Share Post

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए उनके नेतृत्व में पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की पुलिस को सिर्फ सशक्त ही नहीं, बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी से जोड़ने की भी जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” बनाना है, जिसमें पुलिस की अहम भूमिका होगी।

इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ तेज़ी से अभियान चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि ड्रग्स माफिया और तस्करों को पकड़कर उन्हें सख्त सजा दिलाना होगा। साथ ही, यातायात सुरक्षा को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों का स्वागत करते हुए राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहने का आश्वासन दिया।

By admin