Share Post
चमोली -पुलिस की कार्यवाही: वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी,पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में, आज दिनांक 21 नवंबर 2024 को, थाना गैरसैंण पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक गैर जमानती वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गैर जमानती वारंट अभियुक्त इन्द्र सिंह पुत्र बच्चन सिंह कंडारी निवासी नैढी टैटूडा गैरसैंण जिला चमोली उम्र 37 वर्ष को वाद संख्या- 13/24 धारा- 323,427,504 ,506 आईपीसी को गिरफ्तार किया गया जिसे मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1 उ0नि0 सुमित बंदुनी
2 हेड कांस्टेबल धनपाल
3 हो0गा0रंजीत सिंह

By admin