Share Post
हरिद्वार-बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को हरिद्वार पुलिस के प्रयास जारी, NHAI ऑफिसर्स संग किया नेशनल हाईवे का निरीक्षण,हाइवे पर अवैध कट एवं अन्य मानकों को जांचा परखा,
नेशनल हाईवे पर तेज गति के कारण होने वाले रोड एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं एवं आगामी सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा निर्देशन में सीओ मंगलौर विवेक कुमार द्वारा एसएचओ मंगलौर शांति स्वरूप, सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक रुड़की व NHAI के पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया।
अब्दुल कलाम चौक मंगलौर से नारसन बार्डर तक निरीक्षण के दौरान राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बने अवैध कट्स को बन्द करने, ओवर स्पीड/स्लोगन बोर्ड लगाने, रॉन्ग साइड न चलने आदि सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के सुंदरीकरण एवं अधिक सुरक्षित किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान NHAI के तकनीकी प्रबन्धक राजकुमार पाण्डेय, प्रोजेक्टर मैनेजर (मेनटेनेंस) सन्दीप शर्मा, टेक्नोलाजी मैनेजर धीरज पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

By admin