Share Post
तीतर पशु चोर के हरिद्वार पुलिस ने कतरे पर,
 लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गायब हो रहे थे पशु, किसान थे परेशान
 हरिद्वार पुलिस ने शातिर पशुचोर को पकड़ा, भेजा जेल, साथियों की तलाश जारी
 पशुओं को ऊँचे दामों में बेचते थे, कब्जे से अलग-अलग चोरी की 03 भैंसें बरामद
———————————
हरिद्वार-धर्मनगरी हरिद्वार का ग्रामीण क्षेत्र काफी बड़ा है जिसमें देहात क्षेत्र की कोतवाली लक्सर का ज्यादातर हिस्सा उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है जहां विगत कुछ दिनों में भोले भाले किसानों के एक के बाद एक पशुओं (भैंसों) की चोरी की घटनाओं के सामने आने पर एसएसपी द्वारा गंभीरतापूर्वक अधीनस्थों से इस पर कार्रवाई करने हेतु कहा गया।
जिसके परिणामस्वरूप कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा फील्डिंग बिछाते हुए मुजफ्फरनगर यू.पी. के आरोपी अनवर के कब्जे से 2 बडी भैंसें व एक कटिया(भैंस का बच्चा) बरामद किया गया। जिनको अलग-अलग स्थानों से चुराया गया था।
अनवर अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर इन चोरी की घटनाओं को चुपके से अंजाम देता था जिसमें इसके साथी भैंस/भैंसों को अलग – अलग स्थानों में छुपाकर रखते थे। इस दौरान अन्य साथी आम पब्लिक से डील करता था और बढ़िया डील हो जाने पर ऊंचे दामों पर भैंस को बेचा जाता था। धीरे-धीरे फलफूल रहे इस धंधे पर हरिद्वार ‘लक्सर’ पुलिस ने गहरी चोट मारी है।
अपने खोए हुए पशुओं को वापस पाने पर कई स्थानीय किसान परिवार बेहद खुश हैं। जिन्होंने कोतवाली लक्सर जाकर पुलिस अधिकारियों को आभार व्यक्त करते हुए बधाई थी। पकड़ा गया मास्टरमाइंड “अनवर” के बाद इसके फरार 4 साथियों की तलाश जारी है। जिनका आज नहीं तो कल, जेल की सलाखों⛓️के पीछे जाना तय है।
नाम पता आरोपित–
अनवर अब्बास पुत्र मुन्तजीर निवासी मल्लूपुरा केवलपुरी थाना सिविल लाइन जिला मु0नगर (उ0प्र0)

By admin

You missed