Share Post

हरिद्वार-दीपावली के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में तीन जटिल हत्याकांडों का समाधान करते हुए अपराधियों को जेल की राह दिखाई है। इन मामलों में तीन अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने तीव्रता से कार्यवाही की और आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधों का पर्दाफाश किया।

एसएसपी के नायकत्व में हरिद्वार पुलिस की बड़ी उपलब्धि, दीपावली पर्व पर हरिद्वार पुलिस का बंपर धमाका
 एक एक कर 03 मर्डर केस की सुलझाई गुत्थी
 दिवाली पर्व पर आरोपियों को अंधकार का दिखाया रास्ता, भेजा वनवास
 थाना कलियर
विगत कुछ दिन पूर्व थाना कलियर क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक का शव गन्ने के खेत मिलने पर मृतक के पिता की तहरीर पर थाना कलियर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
नाबालिक की निर्गम हत्या प्रकरण में स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कलियर पुलिस, CIU रुड़की व डॉग स्क्वॉड की मदद से घटना को अंजाम देने वाले नाबालिक को संरक्षण लिया गया।
आरोपी एक व्यक्ति के साथ गौकशी में हाथ बांटता था व गौमांस इधर उधर बांधने में मदद करता था जिसके एवज में इसे कुछ पैसे मिलते थे आरोपी की गौकशी की जानकारी मृतक को होने पर मृतक के द्वारा अपने घर व आसपास में बता दिया जिस वजह से आरोपी नाराज चल रहा था। मौका पाकर आरोपी ने मृतक को किसी बहाने गन्ने के खेत में लेजाकर नाडे से उसका गला घोंटा व उसके बेहोश होने पर ईंट से उसके चेहरे पर वार कर उसे मौत के घाट उतर दिया।
नाम पता आरोपी
बाल अपचारी
 थाना श्यामपुर
थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत जीजा साले की लड़ाई में साले द्वारा जीजा की डंडे से पीट पीटकर हत्या करने संबंधी मामले में श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी साले को 24 घंटे के भीतर दबोच कर घटना से पर्दा उठाया।
आरोपी का जीजा उसकी बहन के मार पीट करता रहता था अपनी बहन के साथ हो रही ज्यादती से परेशान साले ने जीजा की हत्या कर दी।
 नाम पता आरोपी
लड्डू उर्फ लकी पुत्र हीरालाल निवासी खता बस्ती चंडीघाट माजरा श्यामपुर हरिद्वार
 कोतवाली नगर
कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत प्रसाद व्यापारी की हत्या मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा आरोपी को 24 घंटे के भीतर दबोच कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
मृतक व आरोपी के बीच कुछ माह पूर्व पैसों की लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसपर मृतक के परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया गया था।
आरोपी मृतक के परिजनों से समझौता कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था परन्तु मृतक के परिजन उसे जेल भेजने की धमकी देते रहते थे व उसकी दुकान पर जाकर छींटाकसी करते रहते थे जिस करना आरोपी ने युवक की हत्या की।
नाम पता आरोपी
गंजु उर्फ राजू पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर हरिद्वार

By admin