Share Post

– शिवराम सिंह की पुण्य तिथि पर रौन नगर के ओम मैरिज गार्डन में रात भर चला कवि सम्मेलन
रौन/भिण्ड। शिक्षा विद और समाजसेवी शिवराम सिंह की पुण्य तिथि पर रौन नगर के ओम मैरिज गार्डन में कवि सम्मेलन रात भर चला। तरह तरह के गीतों से रौन नगर की पावन धर गूंजती रही। गीतकार डॉ शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र के पिता शिवराम सिंह कुशवाह की तृतीय पुण्य तिथि पर आयोजित काव्य समागम में क्षेत्र भर से आए लोगों ने अपने अपने ढंग से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ओर देश प्रदेश के ख्यातिनाम कवियों, कवयित्रियों ने गीत, गज़ल, मुक्तक पढ़कर शिवराम सिंह कुशवाह को अपनी शब्दांजलि पुष्पांजलि अर्पित की।
सबलगढ़ से पधारे गीतकार राजवीर भारती ने रामायण के प्रसंग पर छंद पढ़े तो श्रोता वाह वाह कर उठे। आगरा से पधारी श्रीमती ममता वाणी ने बहुत ही शानदार गीत गजल पढ़े, ब्यावरा से पधारे कन्हैया राज के गीतों गजलों पर तालियां गूंजतीं रहीं। युवा गीतकार प्रतीक चौहान, डॉ. राजू विश्वकर्मा को खूब सराहा गया। झांसी से पधारे व्यंग्यकार हरनाथ सिंह चौहान के धारदार व्यंग से माहौल में मस्ती रही। कवयित्री ऋतु चतुर्वेदी के मुक्तक, अमरलाल अमर के देश प्रेम भरे गीत, मांगीलाल मरमिट का अध्यात्म और प्रदीप वाजपेई युवराज के बुन्देली गीत व हरिहर सिंह के ओज गीतों को खूब सराहा गया। आयोजक कवि डॉ शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र ने अपने पिताश्री को भाव भरे गीत को पढ़ा, तो लोग भाव विह्वल हो गए। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, डॉ. गोविंद सिंह एवं राहुल भदौरिया ने भी जोशीला वक्तव्य दिया। अंत में अध्यक्षता कर रहे मानस प्रवक्ता बजरंग शरण रामायणी ने सभी कवियों का शाल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम तीन सत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक चलता रहा। अंत में विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह राजू, छतरिय वार्ता के संपादक यदुवीर सिंह पवैया, समाजसेवी बाबूसिंह दद्दा, समाज सेवी शिरोमणि सिंह पापा, समाजसेवी प्रेम नारायण बरुआ आदि ने अपने अपने विचार रखे और शिवराम सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

By admin