Share Post
ज्योति भण्डारी
हरिद्वार-कप्तान के इनपुट पर पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया, सतर्क हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान कलियर पुलिस व अभिसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचने में सफलता हासिल की।
सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेश बताया। जो 04 माह पूर्व बंग्लादेश से पैसा कमाने के लिए बेनापुर बॉर्डर पार कर भारत आया था। कुछ समय महाराष्ट्र में रहने के बाद दिनांक 27.10.24 को ट्रेन से रुड़की होते हुए कलियर पहुंचा।
व्यक्ति से I’d, वीजा व पासपोर्ट की मांग करने पर वह अपनी आईडी, वीजा और पासपोर्ट नहीं दिखा पाया।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते इसके विरुद्ध मु0अ0स0 460/24 धारा 3(a) पासपोर्ट पासपोर्ट एंट्री इन इंडिया अधिनियम, 14 विदेशिया अधिनियम
धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
नाम पता अभियुक्त
दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेशी नागरिक

By admin