ज्योति भण्डारी
गुमशुदाओं को अपनों से मिलाकर “ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाती चमोली पुलिस।
केरल से गुमशुदा युवक को बद्रीनाथ पुलिस ने मिलाया परिजनों से।
दिनांक 26/10/2024 को कोतवाली श्री बद्रीनाथ पुलिस को एक युवक से संबंध में सूचना मिली जो कुछ दिनों से श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में रह रहा था, पुलिस द्वारा उक्त युवक से पूछताछ की गयी तो युवक ने बताया की उसका नाम यदु कृष्णा पुत्र सुरेश कुमार उम्र-25 वर्ष है, और वो कोलार कंडी हाउस पो0-चिंगापुरम, ग्राम-मुडाडी केरल का रहना वाला है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटाई। परिजनों से सम्पर्क हुआ तो उन्होने बताया की युवक दिनांक 11/10/24 को घर से बिना बताए चला गया था। जिसके बाद से वे काफी चितिंत है व लगातार युवक की तलाश कर रहे है, पुलिस ने परिजनों को कोतवाली श्री बद्रीनाथ बुलाया तथा दिनांक 28.10.24 को गुमशुदा युवक यदु कृष्णा को उनके परिजन श्री पवित्रम (मामा) व श्री वाईनु (मौसा) के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने चमोली पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा व सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।