Share Post
देहरादून-सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने वालों के सिर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत, नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एक देहरादून-रेस्टोरेंट में संचालक के साथ सरेआम गुंडागर्दी एंव मारपीट करने वाले 04 उपद्रवियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के दिये थे निर्देश।
थाना नेहरू कालोनी
दिनांक 27/10/24 को होटल संचालक वादी कुशाल सजवाण ने थाने आकर सूचना दी कि कुछ लोग उनके रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए आए थे। खाने का बिल मांगने पर उक्त लड़कों द्वारा उनके होटल में तोड़फोड़ की गई और बिना पैसे दिए चले गए।
घटना के संबंध में आसपास की लोगों द्वारा घटना की वीडियो बनाई गई थी जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप सूचना पर उक्त घटना में सम्मिलित चारों अभियुक्तों को दिनांक 28/10/24 को फुव्वारा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
– अर्पण गोयल पुत्र सेवाराम निवासी वकीलपुर सदर भाजार करनाल हरियाणा उम्र 37 वर्ष
– तरुण कुमार पुत्र श्री पूरनचन्द्र निवासी अम्बेडकरनगर सदर बाजार करनाल हरियाणा उम्र 37 वर्ष
– जुगलकिशोर पुत्र स्व० शिवचरण लाल निवासी इन्द्रा कालौनी सदर बाजार करनाल हरियाणा उम्र 35 वर्ष
– गहुल पुत्र निरंजन निवासी गाँधी चौक सदर बाजार करनाल हरियाणा उम्र 30 वर्ष
हाल निवासी( उपरोक्त) – नेहरु कालौनी

By admin