ज्योति भण्डारी
हरिद्वार -पुलिस के एक्शन से क्रिमिनल्स पर पसरा खौफ
अलग-अलग स्थानों से स्मैक व चरस के साथ 04 दबोचे
कुल 43 लीटर कच्ची शराब के साथ 03 तस्कर हिरासत में
फर्जी दस्तावेज तैयार कर रहा आरोपी आया गिरफ्त में
गौमांस, गौकशी के उपकरण व बाइक बरामद
03 वारंटी गिरफ्तार, शांतिभंग में 01 आरोपी को धरा
सट्टा सामग्री और नगदी के साथ सट्टेबाज दबोचा
कोतवाली रुड़की-
पुलिस टीम ने नशे का कारोबार करने वालो के पीछे मुखबिर सक्रिय कर दिनांक 25.10.2024 को मिली गुप्त सूचना पर खुशबू नर्सरी के पास नहर पटरी से एक नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 12.87 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
विवरण आरोपी-
मोहित पुत्र योगेश निवासी ग्राम थीथकी मंगलौर जिला हरिद्वार
कोतवाली ज्वालापुर-
पुलिस टीम ने दिनांक-25.10.2024 को चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 03 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 171.72 ग्राम चरस बरामद की।
विवरण आरोपी-
1-मेहदी हसन पुत्र यामीन निवासी गाडोवाली पथरी
2-अफजल पुत्र अफजाल निवासी सराय ज्वालापुर
3-जाबिर पुत्र मुमताज निवासी उपरोक्त
दिनांक 25.10.2024 को पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटों की तामील करते हुए 03 वारंटियो को दबोचा।
विवरण वारंटी-
1- रोहित पुत्र बलजीत निवासी घास मंडी ज्वालापुर
2- शाकिब पुत्र जहांगीर निवासी एक्कड पथरी
3- प्रमेश चौधरी पुत्र स्व0 जगत सिंह निवासी डाट लच्छीराम वाली गली ज्वालापुर
थाना पथरी-
पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर 38 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 नशा तस्कर दबोचे। मौके पर लगभग 3000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।
विवरण आरोपी-
1-मुकेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी
2-पंकज पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
कोतवाली गंगनहर-
मालवीय चौक के पास नाइस कंप्यूटर से कूट रचित, फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोपित को दबोचते हुए पुलिस टीम ने दिनांक 25.10.2024 को आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन, सील सर्वे मुहर, एक फर्जी अंकतालिका आदि बरामद की।
विवरण आरोपित-
1- सुफियान पुत्र निसार अहमद निवासी शेखपुरी कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
कोतवाली लक्सर-
पुलिस टीम ने दिनाक 25.10.2024 को थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर 01 शराब तस्कर को लक्सर क्षेत्र से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र से पकड़ा।
विवरण आरोपी-
रवि पुत्र रामपाल निवासी ग्राम झीवरहेडी पीतपुर, लक्सर
दिनांक 25.10.2024 को लक्सर क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थान पर लड़ झगड़कर लोक शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 01आरोपी अजय पुत्र चन्द्रपाल निवासी कहेडा गाँव थाना कोत0 लक्सर जिला हरिद्वार को पकड़कर उसके विरुद्व 170 B.N.S.S. के तहत कार्यवाही की गयी।
थाना सिडकुल-
दिनांक 25.10.2024 को काला गेट रोशनाबाद में छापेमारी कर दीपू यादव पुत्र घसीटे लाल निवासी ग्राम बालामऊ कचौना हरदोई उ0प्र0 हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार को सट्टे की खाई बाडी करते हुए सट्टा पर्चा, पेन व ₹1630/- नगदी के साथ पकड़ा।
थाना भगवानपुर-
गौकशी की सूचना पर दिनांक 26/10/24 को सिरचन्दी से मोहित पुर जाने वाले रास्ते के पास छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 150 किलो गौमांस, खुर, गौवशीय अवशेष, व गौकशी के उपकरण व एक मोटर सा0 बरामद की। छापेमारी की आहट सुन मौके से भागे 02 आरोपियों की तलाश जारी है।