Share Post
ज्योति भण्डारी
पिथौरागढ़-पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में *“ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने में जुटी पुलिस
गुमशुदा एक नाबालिक व एक महिला सकुशल बरामद
दिनांक- 15 अक्टूबर 2024 से दिनांक- 15 दिसम्बर 2024 प्रदेश भर में चल रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव* के निर्देशन में *सी0ओ0 श्री परवेज अली* के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु टैक्निकल व मैनवल इनपुट्स के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । जिस क्रम में दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को विण निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पिथौरागढ़ में सूचना दी थी कि उनका पुत्र 17 वर्ष, जो बिना बताये गहीं चला गया था ।
इसी क्रम में 13.08.2024 को श्रीमती शकुन्तला देवी निवासी बास्ते पिथौरागढ़ के गुम होने की सूचना उसके परिजनों की ओर से कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई । उक्त दोनों सूचनाओं पर कोतवाली में अलग-अलग गुमशुदगी के मामले दर्ज किये गये । निरीक्षक श्री संजय जोशी (एएचटीयूट प्रभारी) के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम, व एसएचओ कोतवाली श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद से उक्त गुमशुदा बालक व महिला की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये । उक्त बालक व महिला सकुशल बरामद हो गये जिन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

By admin