Share Post
ज्योति भण्डारी
पिथौरागढ़- पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा चंद घंटों में,हत्या के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक किशोर को लिया संरक्षण में, आज पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बूंगा, मर्सोली स्थित एक मकान की छत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही सीओ श्री परवेज अली और प्रभारी कोतवाली श्री मदन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। मृतक की पहचान राजेंद्र पटियाल (पुत्र श्री देवी दत्त पटियाल, निवासी बूंगा, मर्सोली, पिथौरागढ़) के रूप में की गई। मृतक के पुत्र अनिल पटियाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 103 (1), 238(a) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या का खुलासा
एसपी श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मामले की गहन छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक और दो अन्य व्यक्तियों के बीच बीती रात मामूली कहासुनी हुई थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। पुलिस ने तत्परता से सुरागरसी करते हुए हत्या के आरोप में अर्जुन प्रसाद (उम्र 35 वर्ष, पुत्र मदन राम, निवासी मर्सोली, पिथौरागढ़) को हिरासत में लिया। इसके साथ ही एक 17 वर्षीय विधि विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मामूली विवाद के चलते उन्होंने राजेंद्र पटियाल को लात-घूंसों से मार डाला।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस पूरे मामले का खुलासा करने में पिथौरागढ़ पुलिस की तत्परता और मेहनत सराहनीय रही। पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली श्री मदन सिंह, उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक कमलेश जोशी, उप निरीक्षक बबीता टम्टा, हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, हेड कांस्टेबल गंगा सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक पंत, कांस्टेबल होशियार, कांस्टेबल गौरव, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, और कांस्टेबल राजेंद्र शाह शामिल थे।
पिथौरागढ़ पुलिस ने कम समय में हत्या का खुलासा कर मामले को सुलझाया, जिससे क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बना रहा है।

By admin