Share Post
ज्योति भण्डारी
एक तरफ मुनासिब हिदायत और दूसरी तरफ तूफानी एक्शन
 तेजतर्रार थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा ग्राम प्रधानों एवं व्यापारियों के साथ त्योहारी सीजन के दृष्टिगत की गोष्ठी आयोजित
 गोष्ठी के बाद हुई झन्नाटेदार कार्रवाई
 सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर जाम झलकाने वाले 38 लोगो की निकाली बारात
माहौल सुधारने के लिए हरिद्वार “श्यामपुर” पुलिस की इस शानदार कार्यवाही की लोग कर रहे जमकर तारीफ
फुटपाथ को अय्याशी का अड्डा बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही, सराहना
=====================
हरिद्वार- आजकल पूरे देश में त्यौहार का सीजन है और जनपद हरिद्वार भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रों में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाए रखने को निर्देशित किया गया है।
जिस पर बेहतरीन कार्रवाई करते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा शाम को थाना क्षेत्र के सभी होटल/ढाबो के स्वामी, ज्वैलरी शॉप व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों व सभी ग्राम प्रधानों, CLG मेंबर्स के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मीटिंग में उनकी शिकायतों/जरूरतों को समझा एवं उचित आश्वासन दिया साथ ही सभी को मुख्य मुख्य स्थानो/प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाने, रेट लिस्ट को अनिवार्य रूप से लगाने, ज्वैलर्स को आवश्यक एहतियात बरतने, अपने किराएदारों,नौकरों का सत्यापन कराने इत्यादि सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिंदुओं के पालन हेतु आग्रह किया।
इसके उपरांत अंधेरा होते ही देर शाम थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा प्लानिंग के तहत विभिन्न टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर एकसाथ औचक छापेमारी की और रोड किनारे शराब पी रहे, हुड़दंग मचा रहे, हिरासत में लिए जाते समय टूटी फूटी अंग्रेजी भाषा में पुलिस को ज्ञान देने वाले ऐसे 38 ज्ञानी लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने लाया गया जहां किसी भी प्रकार की ना-नुकुर को साइड करके, सभी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई। मौके पर ज्ञान का भंडार साबित हो रहे ऐसे सभी ज्ञानियों द्वारा श्यामपुर पुलिस से माफी मांगी गई एवं कहा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।
त्यौहारी सीजन से पहले थाना “श्यामपुर” पुलिस की इस झन्नाटेदार कार्रवाई की जहां इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है तो वहीं सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के होश भी ठिकाने आ गए हैं।

By admin