Share Post
देहरादून -मादक पदार्थ,अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही, 01 हिस्ट्रीशीटर सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों से लगभग 05 लाख की 15.27 ग्राम स्मैक तथा 20 पेटी देशी शराब बरामद
हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो/ अवैध शराब की तस्करी में रहा है लिप्त
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी, NDPS Act, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य अपराधों के 04 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत
तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज
कोतवाली ऋषिकेश
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय  सिंह IPS द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक: 13-10-24 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास 03 अभियुक्तो 01- गुरुचरण उर्फ मुन्ना को 10.08 ग्राम अवैध स्मैक, 02- दिनेश कुमार उर्फ गोलू को 05.19 ग्राम अवैध स्मैक तथा 03: बालेन्द्र सजवाण को 20 गत्ते की पेटियो में (कुल 896 पाउच ट्रैटा पैक) देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
– गुरुचरण उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 सुभाष निवासी-गली न0-18 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, दे0दून उम्र-50 वर्ष ।
– अरुण वर्मा उर्फ चन्नू पुत्र स्वं0 महेश वर्मा निवासी- गली न0-19 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश, दे0दून उम्र- 39 वर्ष ।
– बालेन्द्र सजवाण पुत्र कमल सिंह सजवाण निवासी- ग्राम जोगियाणा पुलिस चौकी जौलीग्रान्ट, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र- 40 वर्ष ।

By admin