Share Post
प्रेमनगर-विजयदशमी के शुभ अवसर पर प्रेम नगर में रावण एवं लंका दहन का भव्य आयोजन, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
विजयदशमी के पावन पर्व पर प्रेम नगर दशहरा कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण एवं लंका दहन का कार्यक्रम प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में श्री अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम लंका दहन का आयोजन किया गया, जिसके बाद सुन्दर और मनमोहक आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
अपने संबोधन में डीजीपी  ने कहा, “यहां आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई। इस कार्यक्रम की भव्यता और सुंदरता से मैं अभिभूत हूँ। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि पुलिस आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहेगी और अपराध मुक्त प्रदेश बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता द्वारा सौंपे गए दायित्व को पुलिस पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएगी।
इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के संयोजक श्री राजीव पुंज, समिति के अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश भाटिया, तथा विशिष्ट अतिथि श्री आदित्य चौहान ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजेश शर्मा, महेश शर्मा, रविंद्र सिंह खालसा, अभिषेक भाटिया, किशोर लूथरा, सुभाष नागपाल, अनिल ग्रोवर, ललित शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By admin