Share Post

 

नशे के विरुद्ध अभियान को एक नये मुकाम तक ले जाती दून पुलिस।

*पदम श्री अवार्ड विजेता पर्यावरणविद श्री अनिल जोशी ने भी दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की करी सराहना, स्वयं जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बढाया दून पुलिस का मनोबल।*

*बसन्त विहार स्थित हेस्को संस्था में पुलिस द्वारा स्थानीय व्यक्तियो को जागरूक करने के लिए किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

*कार्यक्रम के दौरान आम जन को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए किया जागरूक।*

*नशे की बढती प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ फेकने के लिये सभी से एकजुट होकर आगे आने तथा नशा उन्मूलन हेतु दून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की करी अपील*

*अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा आयोजित किये गए जागरूकता कार्यक्रम*

*नशा मुक्ति केन्द्र में जाकर नशे की गिरफ्त में आये युवाओं की करी कॉउंसलिंग, नशे का त्याग करने के लिए किया प्रेरित*

*कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आम जनमानस को नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ, जागरूकता हेतु बाटें पाम्पलेट।*

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 06/01/2025 को दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान का विवरण निम्नवत है:

*01: थाना बसंत विहार*

*हेस्को संस्था में पदम श्री अवार्ड से सम्मानित पर्यावरणविद श्री अनिल जोशी जी की उपस्थिति में आयोजित किया गया जन-जागरूकता कार्यक्रम*

आज दिनाक 06.01.2025 को बसंत विहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शुक्लापुर में हेस्को संस्था में स्थानीय व्यक्तियो (महिला/पुरूष) के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पदम श्री अवार्ड विजेता पर्यावरणविद श्री अनिल जोशी द्वारा दून पुलिस के अभियान की सराहना करते हुए अभियान को अपना सहयोग दिया तथा उपस्थित लोगों को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आगे आकर अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को नशे के दुष्प्रभावो से अवगत कराते हुए जीवन मे नशा न करने तथा नशा उन्मूलन में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गई।

*02: थाना डालनवाला*

*डी0ए0वी0 कालेज के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय लोगों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन:*

आज दिनाँक 06.01.2025 को थाना डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत डीएवी कालेज में स्थानीय युवाओं के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान/गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान दून पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों व होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए सभी युवाओ से नशे से दूर रहने तथा नशे की रोकथाम हेतु सहायता की अपील की गयी। साथ ही अपने आस-पास किसी भी व्यक्ति के नशे के अवैध कारोबार में लिप्त होने की सूचना उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी।

*03: कोतवाली डोईवाला*

*नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्ति केन्द्र जाकर संचालक व नशा पीडितो के साथ किया जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन*

आज दिनाँक 06/01/2025 को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत *संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र लालतप्पड* में संचालकों एवं नशा मुक्ति केन्द्र मे भर्ती पूर्व से नशे की गिरफ्त में फंसे पीडितो के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन करते हुए नशे की लत में पड़े पीडितो की काउसलिंग कर उनको नशे के दुष्प्रभाव व हानियो के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए उन्हें नशे की लत को छोडने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित नशा-मुक्ति केन्द्र संचालको व नशा पीडितो से उक्त अभियान में सहायता करने हेतु स्थानीय थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवाओं को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी ।

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों मे लगातार जागरूकता अभियान जारी।

By admin

You missed