Share Post
देहरादून -शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, कोतवाली क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा
 वाहन चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साइकिल हुई बरामद
 गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए देता है वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम, अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में जा चुका है जेल, अभियुक्त के विरूद्व जनपद के अलग अलग थानो में चोरी/वाहन चोरी के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत
कोतवाली नगर
 दिनांक 17-11-2024 को वादी श्री गोविन्द कुमार आर्य पुत्र त्रिलोक चन्द निवासी राजा रोड देहरादून द्वारा कोतवाली में आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या- यू0के0-07डीएच-9769 को राजा रोड से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून में तत्काल मु0अ0सं0-484/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया।
 दिनांक 18-11-2024 को वादी श्री इमरान द्वारा कोतवाली नगर में उनकी अपाचे मोटर साईकिल संख्या यू0के0 07 एएम-8646 को राजा रोड के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के सम्बंध में तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-485/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
 वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को घटनाओ के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थलो का निरीक्षण करते हुए, घटनास्थल के आस पास आने-जाने लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए पुराने वाहन चोरों का सत्यापन किया गया और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19-11-2024 की सुबह वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सिंह सजवाण निवासी 06 नम्बर पुलिया गढवाली काँलोनी, थाना रायपुर, देहरादून को मद्रासी कॉलोनी क्षेत्र में एक खंडर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा खंडर के अंदर छुपाकर रखी गयी चोरी की 03 मोटरसाइकिले बरामद की गई, जिनके संबंध में कोतवाली नगर तथा कोतवाली डालनवाला में वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरण
 होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या- यू0के0-07डीएच-9769, ( मु0अ0सं0-484/2024, थाना कोतवाली नगर)
 अपाचे मोटर साईकिल संख्या यू0के0 07 एएम-8646, ( मु0अ0सं0-485/2024, थाना कोतवाली नगर)
– अपाचे मोटर साईकिल वाहन संख्या यू0के007-एजैड-6304 ( मु0अ0स0-247/2024 थाना डालनवाला)

By admin

You missed