Share Post
हरिद्वार -ब्याह का न्योता आपकी जमा पूंजी न ले डूबे, साईबर ठग लाए फ्रॉड का नया तरीका,
जैसे-जैसे साइबर अपराधों के लिए पुलिस हाई टैक होती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर ठग भी लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीक़े ईजाद कर रहे हैं।
डिजिटल ज़माने में लोग अपने खुशियों के पलों में अपने जानकारों को शामिल करने के लिए व्हाट्सएप आदि का प्रयोग कर रहे हैं।
इस ताजा चलन का फायदा उठाने का तरीका साईबर ठगों ने खोज निकाला है। ताजातरीन सामने आए मामले में शादियों के सीज़न में एक नए प्रकार की साइबर ठगी सामने आयी है जिसमें अज्ञात नम्बर से WhatsApp संदेश के माध्यम से आपको एक apk. file attachment भेजी जाती जोकि शादी के आमंत्रण पत्र जैसा प्रतीत होता है।
जैसे ही आप उसको डाउनलोड करते हैं, तो वह apk. file स्वतः ही आपके फ़ोन का डाटा ठगों तक पहुँचा देती हैं और आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
यदि आपके पास अज्ञात नंबर से किसी भी प्रकार का कोई मैसेज आए तो डाउनलोड ना करें। अगर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तत्काल हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें

By admin