Share Post
गौचर: गौचर मेले में अपनी मां से बिछड़ने के बाद 8 वर्षीय प्रियांशु पुत्र मनवर सिंह निवासी सिमली काफी घबराया हुआ था। लेकिन, पुलिस की तत्परता और खोया पाया केंद्र की मदद से उसे उसकी मां से मिला दिया गया। मेले में भीड़भाड़ के कारण प्रियांशु अपनी मां से बिछड़ गया था। मां ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसे कहीं नहीं देख पाई। इस दौरान, खोया पाया केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी प्रियांशु की तलाश शुरू कर दी।
कई घंटों की खोजबीन के बाद, पुलिसकर्मियों ने प्रियांशु को ढूंढ निकाला। प्रियांशु को खोया पाया केंद्र लाया गया और उसकी जानकारी को आधार पर उसकी मां का पता लगाया गया।जब प्रियांशु को उसकी मां से मिलाया गया, तो वह खुशी से झूम उठा। मां की आंखों में भी खुशी के आंसू थे।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पुलिस और खोया पाया केंद्र की तत्परता से प्रियांशु की मां को राहत मिली और इस घटना ने लोगों का विश्वास भी पुलिस पर और बढ़ाया।

By admin